दूदू। विधानसभा क्षेत्र दूदू के विधायक बाबूलाल नागर ने अपने निवास पर जनसुनवाई कर तुरन्त संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनता के वाजिब काम कोई भी नहीं रुकना चाहिए। नागर ने कहा कि जनहित के कार्यों में अगर अधिकारी किसी प्रकार की कोई लापरवाही करते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधायक नागर कोविड-19 की सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए जनता की समस्याओं से प्रत्येक दिन अपने निवास पर रूबरू होते है।

Mung ki fasal me rog laggaya h keriya Phagi
Me uska muvavja dilwane ki kripa Kare
Dashrath swami
9929123260
Keriya phagi