
बजरी माफिया के 11 बदमाश दबोचे..13.18 लाख का जुर्माना
फागी I जयपुर जिला ग्रामीण के पुलिस थाना फागी के थानाधिकारी रामधन सांडीवाल ने पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देश के बाद अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस कि पांच विशेष टीमो का गठन कर रातभर मासी नदी व अवैध बजरी के ठिकानो पर दबिश दी I इस दौरान बजरी से भरे 3 डम्पर, 7 ट्रेक्टर ट्रोली, 4 मोटरसाईकिल, 2 जीब, 11 माफियाओ को गिरफ्तार किये गए है I