आशा सहयोगिनियो कि पुकार….आखिर कब तक होगी मांगे पूरी, कब लेगी सरकार इनकी सुध, कब सुनी जाएगी आशा सहयोगीनीयो कि पुकार, सरकार कब तक करेगी इनका स्थायीकरण, कब करेगी न्यूनतम मानदेह तय, आखिर कब किया जाएगा वेतन स्थायी कर्मचारी के समान लागू
जयपुर I जयपुर कलेक्ट्री पर आज आशासहयोगीनीयो द्वारा अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया और जिला कलेक्टर जयपुर को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया I गोरतलब है कि पिछले 2 माह से आशासहयोगीनीया कार्यबहिष्कार पर है, इनकी जो मांगे है उन पर अभी तक कोई क्रियान्विति नही कि गई है, संतोष यादव ने बताया कि हमारे प्रतिनिधि मण्डल द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर उनको भी एक ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन किया जा चूका है, आपको बटा दे कि जब तक इनकी मागे पूरी नही कि जाती तब तक ये लगातार हडताल पर रहेगी और कार्य का बहिष्कार रखेगी और सडक पर उतरकर आन्दोलन का रूप लेंगी I

आशासहयोगीनीयो कि ये है मांगे ..
- सरकार द्वारा विभागीय कर्मचारी के समान लागू हो I
- वेतन स्थायी कर्मचारी के समान लागू हो I
- टी ये डी ए दिलवाया जाये I
- मोबाइल व मोबाइल डाटा ऑनलाइन हेतु व्यवस्था कि जाये I
- एक ही विभाग में रखा जाये I
- आशा सहयोगनीयो का न्यूनतम वेतन 18000/ प्रतिमाह सूनिश्चित करे I