जयपुर I 72 वे गणतंत्र दिवस पर दूदू में आयोजित समारोह में पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक बाबूलाल नागर ने अपने सम्बोधन में देश को आजाद कराने वाले बलिदानियों को नमन किया और कहा कि आज देश में इस कडाके कि ठंड में किसान सडको पर है यह विचित्र स्थिति है सरकारों के लिए भी और हमारे लिए भी बड़ी दुर्भाग्य कि बात है कि जिस अन्नदाता कि वजह से आज यह भारत देश एक है अखंड है आज वही किसान अपने अधिकारों के लिए सडको पर भटक रहा है I उदारीकरण का दौर हो या कोरोना महामारी लेकिन यह देश एक रहा आज जरूरत है इस देश कि अखण्डता को बरकरार रखने कि I